नगरीय निकायों की चुंगी क्षतिपूर्ति से बिजली बिल के 50 करोड़ काटे, वेतन बांटने में आ रही दिक्कत
राज्य सरकार ने नगरीय निकायों को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति में से 50 करोड़ से ज्यादा काट लिए हैं। इस बार 170 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके कारण निकायों को वेतन बांटने में भी पसीना आ रहा है। क्षतिपूर्ति राशि में लगातार कटौती से निकायों को पहले ही अपने स्तर पर व्यवस्था करना पड़ रही है। निकायों की वित्तीय …